Apple Watch होगी BAN! बुरी तरह से फंसी कंपनी

Apple Watch को बैन किया जा सकता है. एक मामले में Apple बुरी तरह से फंस गया है. लेकिन भारतीयों को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है.

अगर कोर्ट का फैसला ऐप्पल की तरफ नहीं जाता है तो US में ऐप्पल वॉच बैन हो सकती है

दरअसल Apple वॉच सीरीज 6 और बाद के मॉडल एक नए पेटेंट संकट का सामना कर रहे हैं.

अमेरिका में दायर मुकदमे के अनुसार, Apple ने पेटेंट का उपयोग उन प्रोडक्ट्स के लिए किया है जो बिना अनुमति के ब्लड में ऑक्सीजन के स्तर को मापते हैं.

यदि यूनाइटेड स्टेट्स इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन (USITC) मासिमो (Masimo) को उचित पाता है, तो Apple वॉच को US में प्रतिबंधित किया जा सकता है.

एक अमेरिकी जज ने फैसला सुनाया है कि Apple ने लाइट बेस्ड पल्स ऑक्सीमेट्री फंक्शैलिटी और कम्पोनेंट्स के साथ कुछ Apple वॉच को इम्पोर्ट

और सेल करके मासिमो कॉर्प के पल्स ऑक्सीमीटर पेटेंट में से एक का उल्लंघन किया है