Avatar: The Way of Water Collection Day 1: पहले दिन 'अवतार 2' ने की छप्पर फाड़ कमाई
जेम्स कैमरून की 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' इस साल की मोस्ट अवेटेड हॉलीवुड फिल्म है।
आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 40 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है (सभी भाषाओं को मिलाकर)। इसके साथ ही 'अवतार 2', 'एवेंजर्स एंडगेम' की भारत में 50 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग को मात नहीं दे पाई।
इसके साथ ही 'अवतार 2', 'एवेंजर्स एंडगेम' की भारत में 50 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग को मात नहीं दे पाई।
इसके साथ ही ये स्पाइडरमैन- नो वे होम को भी नहीं हरा सकी