Avatar: The Way of Water First Review: अक्षय कुमार ने किया 'अवतार 2' का फर्स्ट रिव्यू, ट्वीट कर कहा, 'ओह बॉय !!...'

टाइटैनिक फेम हॉलीवुड फिल्म निर्माता-निर्देशक जेम्स कैमरून (James Cameron) की हालिया रिलीज फिल्म अवतार 2 (Avatar 2) जल्दी ही थियेटर पहुंचने वाली है।

इस फिल्म को मेकर्स 16 दिसंबर के दिन सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज किया जाने वाला है।

फिल्म को लेकर हिंदी दर्शकों में भी भारी क्रेज है।

इस बीच फिल्म स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kuamar) ने इस फिल्म को पहले ही देख लिया।

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने बीती रात जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार 2 को स्पेशल स्क्रीनिंग में देखा था।

जहां सुपरस्टार अक्षय कुमार ने फिल्म देखने के बाद ट्वीट कर कहा, 'कल रात अवतार- द वे ऑफ वॉटर को देखा। ओह बॉय !! इसके लिए बेहद शानदार शब्द है। मैं अभी भी मंत्रमुग्ध हूं।