240km की रेंज वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च,
2 घंटे में 80% चार्ज हो जाएगा; 115km/h की स्पीड से दौड़ेगा
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में चीन की नई कंपनी लॉनकिन मोटरसाइकिल (Loncin Motorcycles) की एंट्री हो चुकी है।
रियल 5T एक मैक्सी स्कूटर है। जिसकी टॉप स्पीड 115kmph है। इसमें सेंट्रली माउंटेड मोटर लगी है।
ये ई-स्कूटर देखने में बेहद अट्रेक्टिव और स्पोर्टी डिजाइन से लैस है। इसके सामने की तरफ एक छोटी विंडशील्ड भी मिलती है।