दुनिया की 10 सबसे महंगी कार, 200 करोड़ से भी ज्यादा है सबसे महंगी गाड़ी की कीमत

Bugatti Mistral (करीब 40 करोड़)   इस गाड़ी में W16 इंजन के साथ 1577 हार्सपावर मिलती है।

Pagani Huayra Imola (करीब 44 करोड़): इसमें ट्विन टर्बोचार्ज्ड 6 लीटर V12 इंजन मौजूद है जो 827 hp और 1099 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Bugatti Divo (करीब 44.5 करोड़): Divo का एरोडायनामिक सेटअप इसे नार्डो टेस्ट track में 8 सेकंड तेज बनाता है।

SP Automative Chaos (करीब 49.07 करोड़) इसमें 4 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V10 मौजूद है।

Pagani Codalunga (करीब 60 करोड़): 829hp और 1097nm टॉर्क जनरेट करता है।

Mercedes Maybach Exelero (करीब 61.34 करोड़) यह 0 से 100km/h 4.4 सेकंड में चलती जाती है और 349km/h तक भागती है