बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) भारत में पिछले छह महीने से बैन हैं।
बैटल रोयाल गेम फैन्स के बीच में यह काफी पॉपुलर है, जो पबजी मोबाइल का इंडिया वेरिएंट है।
बैन के बाद से ही BGMI गेम Google Play Store और Apple Play Store पर उपलब्ध नहीं है।
लेकिन कई सारे थर्ड पार्टी ऐप स्टोर पर इस गेम का मॉडिफाई BGMI 2.4 Beta Update उपलब्ध है लेकिन ये लिंक किसी काम का नहीं है।
BGMI का जुलाई के बाद से कोई भी वर्जन कंपनी द्वारा रोलआउट नहीं किया गया है।