Bhuvan Bam , Net worth देखकर खुली की खुली रह जाएंगी आपकी आंखें
भुवन बाम एक प्रसिद्ध भारतीय हास्य अभिनेता, गीतकार हैं; गायक और प्रसिद्ध YouTube व्यक्तित्व विशेष रूप से दिल्ली, भारत से
भुवन बाम यूट्यूब (YouTube) पर चैनल चलाने के साथ-साथ कई शॉर्ट फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुके हैं
सिर्फ यूट्यूब से 22 करोड़ की कमाई करते हैं भुवन बाम
भुवन बाम महीने का 95 लाख रुपये कमाते हैं जिसमें स्पॉन्सरशिप्स भी शामिल हैं
techtofacts.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक भुवन Mivi ब्रांड के एम्बेसेडर हैं जिससे उन्हें हर साल 4 करोड़ रुपये मिलते हैं
Myntra के एम्बेसेडर के रूप में वह साल के 5 करोड़ रुपये कमाते हैं और इसके अलावा भुवन बाम Arctic Fox, Beardo, Lenskart, Mivi, Tissot और Tasty Treats, इन ब्रांड्स का एन्डॉर्समेंट भी करते हैं.