चुपके से लॉन्च कर दी गई ये 649cc की भयंकर धांसू बाइक, कीमत बस इतनी
New Ninja 650: कावासाकी ने भारत में 2023 निंजा 650 लॉन्च कर दी है
जिसकी कीमत 7.12 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है.
2023 कावासाकी निंजा 650 में अब ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है, जैसा कि कावासाकी वर्सेज 650 (Kawasaki Versys 650) में मिलता है.
ट्रैक्शन कंट्रोल में दो मोड हैं, जो इंटरवेंशन के लेवल को एडजस्ट करते हैं. इतनी ही नहीं, ट्रैक्शन कंट्रोल को बंद भी किया जा सकता है.