प्यार में धोखा मिले तो ये शायरी जरुर पढना - बेस्ट ब्रेकअप शायरी 

आँख रखते हो तो उस आँख की तहरीर पढ़ो मुँह से इकरार न करना तो है आदत उसकी

मोहब्बत नाम है जिसका वो ऐसी क़ैद है यारों कि उम्रें बीत जाती हैं सजा पूरी नहीं होती

उनका मिलना तकदीर में नहीं था वडने मैंने क्या कुछ नहीं किया उसे पाने के लिए

टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती

अपनी मोहब्बत पे फक़त इतना भरोसा है मुझे मेरी वफायें तुझे किसी और का होने न देंगी

भला ज़ख्म खोल कर दीखौ क्यु उदास हूँ तो हूँ तुम्हे बताऊ क्यों