रामाकृष्णन का कहना है कि जो लोग शुरू में पानीपूरी का स्टॉल लगाने पर उनका मजाक उड़ाते थे, आज वो ही उनके पास फ्रेंचाइची देने की रिक्वेस्ट लेकर आते हैं.
2021 में रामाकृष्णन ने कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर ली. कॉलेज में प्लेसमेंट के लिए आई एक कंपनी ने उन्हें नौकरी के लिए चुन भी लिया.
लेकिन, कोरोना के कारण कंपनी ने रामाकृष्णन को ऑफर लेटर नहीं दिया. नौकरी नहीं मिलने पर रामाकृष्णन ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर गोलगप्पे का स्टॉल शुरू कर दी