चाणक्‍य नीति: धरती पर बोझ होते हैं ऐसे लोग

सफल और सुखद जीवन जीने की लालसा सभी के मन में होती है, लेकिन कुछ लोग जान-बूझकर अपना जीवन बर्बाद कर लेते हैं.

चाणक्‍य नीति में ऐसे लोगों के बारे में बताया गया है जिनका जीवन बोझ की तरह होता है. ऐसे जातक जीवन में ना तो कभी सफल होते हैं और ना ही सम्‍मान, सुख पाते हैं

जो लोग नकारात्‍मक जीवन जीते हैं. जिनके जीवन में कोई मकसद नहीं होता है, उनका जीवन व्‍यर्थ है.

जो लोग आलसी होते हैं और कर्म नहीं करते हैं. वे धरती पर बोझ की तरह होते हैं.

जिन लोगों में दया की भावना नहीं होती है, जो किसी की मदद नहीं करते हैं. ऐसे लोग मानव कहलाने योग्‍य नहीं होते हैं.

जो लोग बेवजह क्रोध करते हैं, हमेशा दूसरों से लड़ते रहते हैं, वे दूसरों का सुकून भी छीन लेते हैं. ऐसे लोग अपने ही बल्कि पूरे परिवार के लिए नुकसान, बदनामी का कारण बनते हैं