Chanakya Niti: ऐसी स्त्री का पति होना है मौत के जैसा
आचार्य चाणक्य (Chanakya) एक महान रणनीतिकार, अर्थशास्त्री और नीति शास्त्र के ज्ञाता थे.
चाणक्य ने बताया है कि अगर किसी पुरुष की पत्नी दुष्ट है, उसका मित्र झूठा है और नौकर जवाब देने वाला है तो यह घर में सांप के साथ रहने जैसा है जो मृत्यु के समान है.
चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य ने कहा है कि अगर आपका नौकर जवाब देने वाला है तो यह बहुत दुखदायी है.