फिर डरा रहा कोरोना, घर में जरूर रखें ये दस हेल्थ गैजेट्स

कोरोना एक बार फिर से सिर उठाने लगा है। चीन, जापान समेत दुनियाभर में Covid-19 वायरस के नए वेरिएंट का संक्रमण बढ़ता जा रहा है।

कोरोना संक्रमण के दौरान संक्रमित व्यक्ति के ब्लड में ऑक्सीजन की मात्र घटने लगती है। Pulse oximeter की मदद से SpO2 लेवल यानी ब्लड में ऑक्सीजन को नापा जा सकता है।

कोरोना संक्रमण के दौरान कई बार ब्लड प्रेशर नापना भी ज़रूरी हो जाता है। सामान्य व्यक्ति का ब्लड प्रेशर 80-120 mm Hg हेना चाहिए। ऐसे में आप घर में आसानी से बल्ड प्रेशर मॉनीटर कर सकते हैं।

IR thermometer की मदद से किसी भी व्यक्ति के बॉडी टेंप्रेचर को दूर से नापा जा सकता है।

Glucometer की जरूरत सभी को नहीं पड़ती है। यह डिवाइस सुगर से पीड़ित रोगियों के लिए आवश्यक डिवाइस है। ग्लोकोमीटर को 500 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।

ऑक्सीजन कंसनट्रेटर हवा से नाइट्रोजन और अन्य अशुद्धियों को रिमूव करता है, जिससे यह सांस लेने में हमारी मदद करता है।