हिंदी बेस्ट दर्द शायरी
तेरे ऐसे सच्चे आशिक़ है हम दिलमे जिसके प्यार न हो कभी कम सच्चे प्यार में तो ज़िन्दगी महक जाती है ना जाने हमारी आँखे क्यों है नम
रोता वही है जिसने कद्र किया हो सच्चा रिश्ता को मतलब पे रिश्ते रखने वालो को कोई रुला नहीं सकता
जख्म ही देना तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था बे रहम तूने वार क्या वो भी दिल ही वार क्या
बदले हुए लोगो के बारे मैं क्या कहू यारो मैंने अपने ही प्यार को किसी और का होते देखा है