108MP, 64MP कैमरा से लैस Doogee S99 रग्ड स्मार्टफोन पेश

रग्ड स्मार्टफोन ब्रांड Doogee 22 दिसंबर को Doogee S99 रग्ड फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

हाल ही में Doogee V30 फ्लैगशिप फोन लॉन्च किया गया है जो कि ई-सिम फीचर के साथ आता है।

कीमत की बात की जाए तो Realme 10s के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,099 Yuan यानी कि 13,053 रुपये है।

108 मेगापिक्सल का अल्ट्रा क्लियर AI मेन कैमरा, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और मैक्रो कैमरा दिया गया है।

इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा है जो कि दो इंफार्रेड लाइट्स से लैस है।

कीमत की बात की जाए तो Doogee S99 की कीमत 349 डॉलर यानी कि 28,789 रुपये में मिल रहा है जो कि 150 डॉलर यानी कि 12,373 रुपये के डिस्काउंट के बाद में मिलेगा।