डोरेमोन। एक छोटी सी रोबोटिक बिल्ली जिसका कब्जा भारत के हर घर की टीवी पर है। जी हां, हम कार्टून कैरेक्टर डोरेमोन की ही बात कर रहे हैं।
देखने में तो ये एक मामूली छोटी सी बिल्ली है, लेकिन इसकी असल उम्र पूरे 54 साल है। डोरेमोन को 1969 में बनाया गया था।
इस फ्रेंचाइजी की 41 फीचर फिल्म्स, 2 स्पेशल फिल्म्स, 15 शॉर्ट फिल्म्स समेत कई छोटी-मोटी फिल्में बनती रही हैं।
इसकी शुरुआत एक कॉमिक बुक से हुई थी, जिसमें डोरेमोन की मजेदार कहानी दिखाई जाती थी।
धीरे-धीरे डोरेमोन जापान का सबसे पॉपुलर कार्टून कैरेक्टर बन गया।
इसकी फीचर फिल्मों ने दुनियाभर में अब तक 13 हजार करोड़ की कमाई की है और रॉयल्टी से इसकी कमाई 33 हजार करोड़ है, यानी कुल 46 हजार करोड़।
भारत में डोरेमोन को 48 करोड़ लोग देखते हैं, जिनमें बच्चे और बड़े भी शामिल हैं।
डोरेमोन एक जापानी फिक्शनल कैरेक्टर है जिसे राइटर फुजीको एफ फुजियो ने तैयार किया था
लेख को जरुर शेयर करें
अगला लेख पढ़े
click here