22वें दिन भी दृश्यम 2 की दमदार कमाई का सिलसिला जारी
अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने जिस तरह से कमाई की रफ्तार को पकड़ा हुआ,
इसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये जल्दी ही 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।
अजय देवनग की फिल्मों की बाद करें तो ये इनकी तीसरी फिल्म होगी जो 200 करोड़ की क्लब में शामिल होगी।
click here for video
इससे पहले भी उनकी दो फिल्में ‘तान्हाजी' और ‘गोलमाल अगेन' ने ये रिकॉर्ड बनाया हुआ है।
फिल्म में अजय के साथ तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रिया सरन और इशिता दत्ता मुख्य किरदार में हैं।
जाने निवेश करने के 10 फायदे
इनकी फिल्म दृश्यम साल 2014 में रिलीज हुई थी।
हमारे वेबसाइट पे पधारे
More
Stories
इसमें नुक्सान और फायदा कैसा ये इश्क़ है कारोबार नहीं mad lover Shayri
इश्क़ अगर ख़ाक ना कर दे , तो ख़ाक इश्क़ है। Best Love Shayri for lovers
जाने दिशा पाटनी के बारे में , AGE , NET WORTH , BIRTHDAY , CAREER
Samantha Net Worth: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं