25 वें दिन दृश्यम 2 की इतनी रही कमाई
अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना स्टारर सुपरहिट फिल्म दृश्मयम 2 लगातर सिनेमाघरों में कमाल का प्रदर्शन कर रही है।
सस्पेंस और थ्रिलर पर आधारित इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 23वें दिन ही 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली थी।
सिनेमाघरों में 18 नवंबर को रिलीज इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
click here for video
वहीं वरूण धवन की फिल्म ‘भेड़िया' और आयुष्मान खुराना की ‘एन एक्शन हीरो' और काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी' भी इसकी कमाई पर कोई असर नहीं डाल पाई।
दृश्यम 2 की कहानी के सामने इन फिल्मों की एक ना चल पाई।
जाने निवेश करने के 10 फायदे
बात करें तो फिल्म ने 25वें दिन सोमवार को 2.10 करोड़ कमाएं हैं। जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक 211.76 करोड़ का कुल बिजनेस किया है।
हमारे वेबसाइट पे पधारे
Cloud Banner
डाउनलोड के क्लिक करे
FLGDL2006