BGMI 2.4 update : क्या भारत में BGMI फैन्स को मिलने वाला है 2.4 बीटा अपडेट – Krafton ने बीते कुछ दिनों पहले PUBG Mobile के लिए 2.4 बीटा अपडेट रिलीज किया है।
वहीं इस गेम का इंडिया वेरिएंट BGMI (Battlegrounds Mobile India) अब भी 2.1 वर्जन पर रन कर रहा है। BGMI को भारत में बैन होने के बाद से कोई भी अपडेट नहीं मिला है।
ऐसे में फ़ैन्स बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया 2.4 (बीटा) अपडेट के रोलआउट की उम्मीद कर रहे हैं।
Krafton द्वारा बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया का 2.4 बीटा अपडेट जारी नहीं करने का एक कारण यह भी है कि कंपनी ने पहले भी ऐसा कभी नहीं किया है।
से में हम कह सकते हैं कि BGMI 2.4 Beta Update जारी होने के बहुत कम चांस हैं। संभव है कि आने वाले दिनों में यूजर्स को Battlegrounds Mobile India 2.4 बीटा वर्जन के लिंक देखने को मिलेंगे।