Cloud Banner

फ्री फायर गेम से 'इजरायल' के प्यार में पड़ी नाबालिग लड़की

Cloud Banner

राजस्थान के दौसा की बांदीकुई थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के लापता होने के मामले में नेपाल निवासी युवक इजराइल नदाफ को बिहार के दरभंगा से गिरफ्तार किया है

Cloud Banner

आरोपी इंस्टाग्राम पर फ्री फायर गेम के जरिए लड़की के संपर्क में आया था और लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने में भी कामयाब रहा

Cloud Banner

लेकिन परिजनों की सूचना के बाद पुलिस की सजगता ने लड़की को दस्तयाब कर लिया तो वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Cloud Banner

पुलिस आरोपी को अंतर्राष्ट्रीय रैकेट से जुड़े होने की आशंका भी जता रही है.

Cloud Banner

दरअसल नेपाल का रहने वाला इजराइल नाम का युवक कतर में काम करता था.

Cloud Banner

कतर में रहने के दौरान सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती एक युवती से हुई

Cloud Banner

युवती नाबालिग है और दौसा जिले के बांदीकुई की रहने वाली है. इजराइल ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया.