फिल्मफेयर की प्रेस कॉन्फ्रेंस अंटेंड करने दुबई गई हैं. वहीं वह फेमस पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) से भी मिलीं.
सिंगर गुरु रंधावा आज लाखों दिलों के धड़कन हैं. लेकिन एक वक्त था, जब उनका दिल एक लड़की के लिए धड़कता था h
उस वक्त वो कोई सुपरस्टार नहीं थे, इसलिए लड़की ने उन्हें ठुकरा दिया था
'बन जा तू मेरी रानी'' सॉन्ग उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए लिखा था. लेकिन उस वक्त वे बहुत बड़े स्टार नहीं थे. ना ही उनके पास ज्यादा पैसे थे. h
इस वजह से उनकी गर्लफ्रेंड ने गुरु को रिजेक्ट कर दिया था. लड़की ने कहा था कि गुरु के पास कुछ नही है. उनकी कोई शख्सियत नहीं है.