Cloud Banner

टीम इंडिया के नए कैप्टन हार्दिक पांड्या : जीते हैं रॉयल जिंदगी, कूट रहे अकूत संपत्ति, ऊंचे शौक

Cloud Banner

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर और गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या को एक अहम जिम्मेदारी मिली है

Cloud Banner

उन्हें 3 जनवरी से शुरू होने वाले श्रीलंका सीरीज के लिए टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है.

Cloud Banner

हार्दिक ने अपना करियर 20-20 से शुरू किया था और आज वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.

Cloud Banner

गुजरात टाइटन्स 15 करोड़ रुपये बतौर फीस देती है वहीं उनकी मंथली इनकम 1.2 करोड़ रुपये है.

Cloud Banner

उनके घर की मौजूदा कीमत 2 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, वह देश भर में कई अचल संपत्ति संपत्तियों के मालिक हैं.

Cloud Banner

हार्दिक पांड्या गुजरात में एक लक्ज़री डिज़ाइनर हाउस के मालिक हैं, जिसे उन्होंने साल 2016 में ख़रीदा था.

Cloud Banner

मिस्टर पांड्या के कार कलेक्शन में लैम्बोर्गिनी (4 करोड़) से लेकर रोल्स रॉयस (6.15 करोड़) तक है. उनका कार कलेक्शन करीब साढ़े 15 करोड़ रुपये का है,