करीब रहूं या दूर जाऊँ मैं, बस मेरा तो यही आलम है, तुझे हर वक्त चाहूं मैं.
मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से, क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से.
चुपके से आकर मेरे दिल में उतर जाते हो, सांसो में मेरी खुशबू बन कर बिखर जाते हो, कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू, सोतें जागते अब तो तुम ही तुम नज़र आते हो.
हमने तेरी तस्वीर में वो रंग भरा है, की लोग देखेंगे तुझे और पूछेंगे मुझे.
तुम ही से डरते हैं, तुम्ही पे मरते हैं, तुम ही जिंदगी ही हमारी, तुम्ही से हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं.