पति: तुम मेरी फिल्म में काम करोगी
पत्नी: हाँ पर सीन क्या है?
पति: तुम्हे धीरे-धीरे पानी में जाना होगा
पत्नी: ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है?
पति: गई भैंस पानी में।
पति: कहाँ गायब थी 4 घंटे से ?
पत्नी: मोल में गयी थी शॉपिंग करने।
पति: फिर क्या क्या लिया ?
पत्नी: एक Hair band और साथ में
40 Selfie
कुछ रिसर्च के बाद पता चला कि,
महिलाएं अपने बच्चों को
तेज आवाज में इसीलिए डांटती
है क्योंकि…..
पतिओं में खौफ बना रहे।
बीवी ने बड़े ही प्यार से
पति के गले में बाहें
डाली और पूछा,
कैसी लग रही हूँ जी?
पति: जैसे भगवान शंकर के
गले में नागिन लिपटी हो।
पतिपत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे।
एक दूसरे की आँख में आँख डाले पत्नी ने
रोमांटिक हो कर पूछा।
“ऐसे क्या देख रहे हो जी “?पति: थोड़ा आराम से खा, मेरी बारी ही नहीं आ रही।
पत्नी को wife ही क्यों कहा जाता है।
बहुत सोचा पर…
wife का मतलब
आज मालूम चला-
Without informationFight every time
सुबह सुबह पत्नी नींद से उठते ही
“अजी सुनते हो जी…”
पति: बोलो जी…
पत्नी: मुझे सपना आया कि,
आप मेरे लिए हीरों का हार
लेकर आये हो।
पति: ठीक है…
तो वापिस सो जा… और पहन ले….