मेरे दिल पर उसके प्यार का उधार रहता है, मेरी आंखों में उसके लिये प्यार बेशूमार रहता है, उसके बिना दिन का चैन गया और रातों की नींद गई, बस धड़कता इस दिल में वो दिलदार रहता है.
तेरे प्यार में एक नशा है, इसलिये ही ये दुनिया हमसे खफ़ा हैं, मत करना हमसे इतनी मोहब्बत, की तेरा दिल ही तुझसे पूंछे की तेरी धड़कन कहाँ है.
नजरो से क्यों जलाती हो आग चाहत की, जलाकर क्यों बुझाती हो आग चाहत की, सर्द रातों में भी कराती हो तपन का एहसास, हवा देकर क्यों बढ़ाती हो आग चाहत की.
सोचो उस पल दिल कितना मजबूर होता है, जब कोई किसी की यादो में चूर होता है, प्यार क्या है पता तब चलता है, जब कोई किसी की नज़रो से दूर होता है.
कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना, एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना.