बेस्ट हिंदी थॉट पढ़े और अपने जीवन में जरुर उतारे
व्यवहार घर का शुभ कलश है, और इंसानियत घर की तिजोरी।।
रिश्तों की कदर भी पैसों की तरह ही करनी चाहिए क्युकि दोनों को कमाना मुश्किल है पर गँवाना आसान।।
जब कोई हाथ और साथ दोनों ही छोड़ देता है, तब कुदरत कोई न कोई उंगली पकड़ने वाला भेज देता है, इसी का नाम जिदंगी है।।