IAS Athar Amir Khan and Dr Mehreen Qazi Wedding:

आईएएस अफसर टीना डाबी (Tina Dabi) के पूर्व पति और श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर आईएएस अतहर आमिर खान (Athar Amir Khan) ने दूसरी बार शादी रचा ली है

उन्होंने जम्मू-कश्मीर की डॉक्टर महरीन काजी (Mehreen Qazi) को अपनी दुल्हनिया बनाया है

अतहर आमिर और महरीन की शादी का वीडियो सामने आया है, जिसे अतहर ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया है.

वीडियो सामने आने के बाद लोग नए कपल को जमकर बधाई दे रहे हैं.

अतहर आमिर खान (Athar Amir Khan) ने इससे पहले आईएएस अफसर टीना डाबी (IAS Tina Dabi)  से शादी की थी, लेकिन दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई

तलाक के बाद टीना डाबी ने भी दूसरी शादी कर ली है और उन्होंने राजस्थान के सीनियर आईएएस प्रदीप गवांडे को अपना जीवनसाथी बनाया है.