IAS टीना डाबी, के पति 13 साल बड़े है  जाने आखिर क्यों की शादी |

Cloud Banner

आईएएस प्रदीप गवांडे टीना डाबी से उम्र में 13 साल बड़े हैं

Cloud Banner

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की मुलाकात कोविड की दूसरी लहर के दौरान यानी मई 2021 में हुई थी. डॉ. प्रदीप और टीना हेल्थ डिपार्टमेंट में साथ थे.

Cloud Banner

उन दोनों ने पहले एक-दूसरे को दोस्त की तरह जाना-पहचाना, फिर एक-दूसरे के परिवारों को जाना. यह सब एक साल तक चला था.

Cloud Banner

इसके बाद उन्होंने शादी का फैसला लिया था.

Cloud Banner

Pradeep Gawande IAS: प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र के लातूर जिले से हैं. वह वहां से IAS ऑफिसर बनने वाले कुछ चुनिंदा लोगों में से एक हैं.

Cloud Banner

दिल्ली में रहकर ही UPSC की तैयारी की और फिर IAS बन गए. प्रदीप गवांडे बीकानेर के उपनिवेशन विभाग का आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं.