देश में आज से शुरू हो रही 5G सर्विस:पीएम मोदी लॉन्च करेंगे,
इसकी शुरुआत एयरटेल वाराणसी से और जियो अहमदाबाद के एक गांव से करेगी। इस दौरान दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री भी वहां मौजूद रहेंगे।
आज से दिल्ली के प्रगति मैदान में टेलीकॉम इंडस्ट्री का इवेंट इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022 का छठा एडिशन शुरू हो रहा है, जो 4 दिन तक चलेगा।
इवेंट में मुकेश अंबानी, सुनील मित्तल और कुमार मंगलम बिड़ला जैसे दिग्गज बिजनसमैन भी शामिल होंगे।
हमारे वेबसाइट पे पधारे
भारत में 5G टेक्नोलॉजी की क्षमता दिखाने के लिए देश के तीन प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर प्रधानमंत्री के सामने एक-एक यूज केस का डेमोंसट्रेशन करेंगे।
वहीं पीएम मोदी वीआर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके रियल-टाइम में काम की निगरानी का डायस से लाइव डेमो लेंगे।
जाने निवेश करने के 10 फायदे
प्रधानमंत्री के सामने ड्रोन आधारित खेती, ऑटोमेटेड गाइडेड व्हीकल, स्मार्ट एम्बुलेंस, स्मार्ट-एग्री प्रोग्राम और हेल्थ डायग्नोस्टिक्स जैसी चीजों का भी डेमोंसट्रेशन किया जाएगा।
हमारे वेबसाइट पे पधारे
More
Stories
इसमें नुक्सान और फायदा कैसा ये इश्क़ है कारोबार नहीं mad lover Shayri
इश्क़ अगर ख़ाक ना कर दे , तो ख़ाक इश्क़ है। Best Love Shayri for lovers
जाने दिशा पाटनी के बारे में , AGE , NET WORTH , BIRTHDAY , CAREER
Samantha Net Worth: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं