नकली iPhone से सावधान! इस तरह यूजर्स को बना रहे टारगेट,
iPhone 13 की प्राइस 64900 रुपये है अगर कोई इसे 12000 रुपये में देने की बात कर रहा है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए।
एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो सस्ती कीमत पर आईफोन 13 की सेल कर रहा था।
आपको बता दें ये गैंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से यूजर्स को अपना निशाना बनाता था
जिसमें आरोपी केवल 12000 रुपये में आईफोन 13 खरीदने का लालच देते थे।