द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशन (Droneacharya Aerial Innovations) आईपीओ मल्टीबैगर आईपीओ में से एक है. ये आईपीओ लिस्टिंग के बाद से ही अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दे रहा है
बता दें कि द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस आईपीओ 23 दिसंबर, 2022 को 54 रुपये इश्यू प्राइस पर लिस्ट हुआ था.
उसके बाद से अब तक इसमें 307 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार को शेयर में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट (Upper Circuit) लगा. आज 2.30 बजे पर शेयर 220.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
बता दें कि बॉलीवुड स्टार आमिर खान और रणबीर कपूर ने भी ड्रोनआचार्य का शेयर (Dronacharya Share) में पैसा लगाया था. लिस्टिंग के बाद से लगातार इस स्टॉक में अपर सर्किट लग रहा है
ड्रोनआचार्य का शेयर दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा के पार्टफोलियो (Shankar Sharma Portfolio) में भी शामिल हैं.
बीएसई के अनुसार, द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशन के IPO को आखिरी दिन 243.70 गुना सब्सक्राइब किया गया था. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 33.97 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है
इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को 330 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं,