IPO News: इस रिसाइकलिंग कंपनी का आईपीओ 348 गुना सब्सक्राइब
ग्रे मार्केट में भी दमदार रिस्पांस, कल फाइनल होगा शेयरों का अलॉटमेंट
ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयरों की स्थिति बेहतर दिख रही है और 40 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं
एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर छोटी और मंझले आकार की कंपनियां लिस्ट होती हैं।
बहेती रिसाइकलिंग के 12.42 करोड़ रुपये के इश्यू के तहत कंपनी नए शेयर जारी करेगी।