ईशान किशन (Ishan Kishan) बांग्लादेशी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे।
ईशान किशन ने ने 10 छक्के 24 चौके और 160.31 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए।
इस विस्फोटक पारी के दौरान ईशान किशन ने बांग्लादेश टीम के लगभग सभी गेंदबाजों की धुनाई की।
इस विस्फोटक पारी के दौरान ईशान किशन ने बांग्लादेश टीम के लगभग सभी गेंदबाजों की धुनाई की।
चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में टीम इंडिया को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरी थी।
ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला और मस्ती भरे अंदाज में बैटिंग करते हुए उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेल दी।
जाने निवेश करने के 10 फायदे
85 गेंदों पर शतक जमाने के बाद भी ईशान किशन नहीं रुके पहले 103 गेंदों पर 150 बनाए इसके बाद 126 गेंदों पर 200 रनों का जादुई आंकड़ा भी छू लिया।
हमारे वेबसाइट पे पधारे
More
Stories
इसमें नुक्सान और फायदा कैसा ये इश्क़ है कारोबार नहीं mad lover Shayri
इश्क़ अगर ख़ाक ना कर दे , तो ख़ाक इश्क़ है। Best Love Shayri for lovers
जाने दिशा पाटनी के बारे में , AGE , NET WORTH , BIRTHDAY , CAREER
Samantha Net Worth: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं