जवानी के जोश में इनको दिल दे बैठे थे कपिल शर्मा
-कपिल शर्मा ने अपनी प्रेमिका गिन्नी चतरथ से साल 2018 के दिसंबर महीने में शादी की थी।
इन दोनों की शादी इनके जन्म स्थान यानी पंजाब में हुई है।
इनका जन्म 18 नवंबर, सन् 1989 में भारत के जालंधर शहर में हुआ था
गिन्नी की आयु 30 साल की है. बेहद ही कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि गिन्नी का असल नाम भवनीत चतरथ है.