ये है कपिल शर्मा की जान और दिल की धड़कन 

-कपिल शर्मा ने अपनी प्रेमिका गिन्नी चतरथ से साल 2018 के दिसंबर महीने में शादी की थी।

इन दोनों की शादी इनके जन्म स्थान यानी पंजाब में हुई है।

कपिल काफी लंबे समय से गिन्नी को डेट कर रहे थे और अपने और गिन्नी के रिश्ते के बारे में कपिल ने खुद से लोगों को जानकारी दी थी।

इनका जन्म 18 नवंबर, सन् 1989 में  भारत के जालंधर शहर में हुआ था

गिन्नी की आयु 30 साल की है. बेहद ही कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि गिन्नी का असल नाम भवनीत चतरथ है.

गिन्नी का नाता एक मध्यम वर्ग के सिख परिवार से है और इनके पिता जालंधर में एक व्यवसाय चलाते हैं