1.25 लाख रुपये तक सस्ती मिल रही हैं Kawasaki की ये दो जबरदस्त बाइक

Kawasaki Z650 मोटरसाइकिल पर दिसंबर महीने में एक्स-शोरूम कीमत पर 35,000 रुपये की छूट मिल रही है।

इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.43 लाख रुपये है,

Z650 में में 649 cc, पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो 8,000 आरपीएम पर 66 HP की मैक्सिमम पावर और 6,700 आरपीएम पर 64 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

बात करें W800 बाइक की, तो इसपर 1.25 लाख रुपये की जबरदस्त छूट मिल रही है।

बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 7.33 लाख रुपये है, जो कम होकर 6.08 लाख रुपये हो जाती है।

W800 रेट्रो-प्रेरित मॉडल है। इसमें बड़ा 773 cc, एयर-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो Z650 की तुलना में कम 46 hp की मैक्सिमम पावर और 63 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है