देखे KGF Star यश की बेहद खास , लव स्टोरी .
केजीएफ फिल्म के बाद से एक्टर यश की फैन-फोलोइंग बहुत ज्यादा हो गई है
बता दें कि यश की तरह उनकी वाइफ राधिका पंडीत भी एक्टर हैं और उनको भी ढेर सारे लोग फॉलो करते हैं।
इसके बाद राधिका ने माउंट कार्मेल कॉलेज से बी कॉम में ग्रेजुएशन किया। ग्रेजुएशन के बाद राधिका एमबीए करके टीचर बनना चाहती थीं लेकिन 2007 में उनके एक फ्रेंड ने उन्हें कन्नड़ टीवी शो के ऑडिशन के लिए अप्रोच किया।
राधिका और यश की मुलाकात 2007 में हुई थी।