देखे KGF  Star  यश की  बेहद खास  , लव स्टोरी .

केजीएफ फिल्म के बाद से एक्टर यश की फैन-फोलोइंग बहुत ज्यादा हो गई है

बता दें कि यश की तरह उनकी वाइफ राधिका पंडीत भी एक्टर हैं और उनको भी ढेर सारे लोग फॉलो करते हैं।

यश की वाइफ राधिका फेमस एक्ट्रेस हैं। उन्होंने बेंगलुरु के कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की है।

इसके बाद राधिका ने माउंट कार्मेल कॉलेज से बी कॉम में ग्रेजुएशन किया। ग्रेजुएशन के बाद राधिका एमबीए करके टीचर बनना चाहती थीं लेकिन 2007 में उनके एक फ्रेंड ने उन्हें कन्नड़ टीवी शो के ऑडिशन के लिए अप्रोच किया।

राधिका और यश की मुलाकात 2007 में हुई थी।

अगस्त 2016 में सगाई और दिसंबर में शादी करके राधिका और यश शादी के बंधन में बंध गए थे। आज दोनों का एक बेटा और एक बेटी है।