राहुल और अथिया की शादी की तारीख आई सामने

पहला

राहुल अभी बांग्लादेश दौरे पर हैं, लेकिन जनवरी में क्रिकेट से ब्रेक लेंगे तो वहीं आथिया के घरवालों ने तैयारियां शुरू कर दी है।

आथिया शेट्टी बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी हैं, और खुद भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं

दूसरा

इन्होने अपराहुल और आथिया 2019 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब दोनों शादी करने जा रहे हैं।ने कैरियर की शुरुआत हीरो फ़िल्म से  की।

तीसरा

जनवरी के चौथे हफ्ते में दोनों शादी करेंगे।

चोथा

तारीखें भी सामने आई है। ये शादी पारंपरिक तरीके से होगी, इसमें हल्दी से लेकर संगीत प्रोग्राम होंगे।

पांचवा

पिंकविला को लोकेश राहुल से जुड़े एक सूत्र ने बताया- दिसंबर के आखिर में लोकेश राहुल और आथिया शेट्टी अपने करीबियों को इन्विटेशन भेजेंगे

छटवां