K L RAHUL भारत के धमाकेदार बल्लेबाज है |
आइये जानते है इनके लव लाइफ के बारे में
पहला
राहुल की गर्लफ्रेंड आथिया शेट्टी है जो एक फ़िल्म अभिनेत्री है
आथिया शेट्टी मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटी है
दूसरा
इन्होने अपने कैरियर की शुरुआत हीरो फ़िल्म से की।
तीसरा
इन्होंने अपनी पढ़ाई न्यूयॉर्क फ़िल्म अकेडमी से पूरी की
चोथा
इनका जन्मदिन 5 नवम्बर 1992 (आयु 29) है |
पांचवा
आथिया शेट्टी और के एल राहुल करीब 3 साल से डेट कर रहे हैं |
छटवां
अपने रिलेशनशिप को पिछले साल ही ऑफिशियल किया था
सातवाँ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों हाल ही में अपना नया घर देखने परिवार के साथ पहुंचे थे |
आठवां
अब खबर है कि जल्द ही दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं |
नौवां
आथिया और राहुल अगले तीन महीने में मुंबई में शादी के बंधन में बंध सकते हैं
दसवां