लैला-मजनू  बेस्ट हिंदी  इश्क शायरी

Yellow Instagram
Yellow Heart

ये याद है तुम्हारी या यादों में तुम हो, ये ख्वाब हैं तुम्हारे या ख्वाबों में तुम हो, हम नही जानते हमें बस इतना बता दो, हम जान हैं तुम्हारी या हमारी जान तुम हो।

Yellow Instagram
Yellow Heart

आईना देखोगे तो मेरी याद आयेगी, साथ गुजारी वो मुलाकात याद आयेगी, पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा, जब आपको मेरी कोई बात याद आयेगी।

Yellow Instagram
Yellow Heart

बे इख्तियार मेरी जिंदगी का तुम्हें इख्तियार दिया था, तुम भूल जाओ मगर मुझे याद है मैंने तुम्हें प्यार किया था.!

Yellow Instagram
Yellow Heart

अगर अपनी किस्मत लिखने का जरा सा भी हक हो मुझे, तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं..!!

Yellow Instagram
Yellow Heart

इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश ग़ालिब कि लगाए न लगे और बुझाए न बने !

Yellow Instagram
Yellow Heart

शायरी उसी के लबों पर सजती है साहिब जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो!