ये याद है तुम्हारी या यादों में तुम हो, ये ख्वाब हैं तुम्हारे या ख्वाबों में तुम हो, हम नही जानते हमें बस इतना बता दो, हम जान हैं तुम्हारी या हमारी जान तुम हो।
आईना देखोगे तो मेरी याद आयेगी, साथ गुजारी वो मुलाकात याद आयेगी, पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा, जब आपको मेरी कोई बात याद आयेगी।