Lohri 2023: लोहिड़ी आज मनेगी या कल? दूर कर लें कंफ्यूजन,

Lohri and Makar Sankranti kab hai: नई फसल आने की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व लोहिड़ी उत्‍तर भारत के प्रमुख त्‍योहारों में से एक है.

नया साल शुरू होने के बाद से ही लोग लोहिड़ी का जश्‍न मनाने का इंतजार शुरू कर देते हैं. आमतौर पर लोहिड़ी हर साल 13 जनवरी को मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाई जाती है

लेकिन इस साल मकर संक्रांति 15 जनवरी 2023, रविवार को मनाई जाएगी. लिहाजा लोगों के मन में असमंजस है लोहिड़ी आज 13 जनवरी को मनाई जाएगी

या कल 14 जनवरी 2023 को.

हालांकि सोशल मीडिया के जरिए लोगों ने लोहिड़ी के संदेश एक-दूसरे को भेजने शुरू कर दिए हैं.

मकर संक्रांति का पर्व सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के मौके पर मनाया जाता है.

ग्रहों के राजा सूर्य गोचर करके 14 जनवरी 2023 की रात 8 बजे मकर राशि में प्रवेश करेंगे. साथ ही मकर संक्रांति का पुण्‍यकाल 15 जनवरी 2023, रविवार की सुबह रहेगा. ऐसे में मकर संक्रांति इस साल 14 जनवरी की बजाय 15 जनवरी को मनाई जाएगी