67W फास्ट चार्जिंग और 5,500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ 12GB RAM वाला Redmi K60E 5G Phone

1 रेडमी के60 सीरीज़ के तहत आज Redmi K60, Redmi K60 Pro और Redmi K60E स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। के60 और प्रो मॉडल ने 16GB RAM के साथ टेक मंच पर एंट्री ली है

वहीं सीरीज़ का रेडमी के60ई स्मार्टफोन 12GB RAM, MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट और 67W 5500mAh Battery की ताकत से लैस है जिसकी फुल डिटेल आगे दी गई है।

रेडमी के60ई स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 3200 × 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की 2के सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट करता है

यह फोन स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 480हर्ट्ज टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है तथा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है।

फोन डिस्प्ले में एचडीआर10+ व 1200निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Redmi K60E एंडरॉयड 13 आधारित मीयूआई 14 पर लॉन्च हुआ है जो 3.1गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डिमेनसिटी 8200 चिपसेट पर रन करता है।