13MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Oppo A58x 5G लॉन्च

Oppo ने चीनी बाजार में Oppo A58x 5G को लॉन्च कर दिया है। यह Oppo A56 5G का टोन डाउन वर्जन है, जिसे बीते महीने चीन में पेश किया गया था।

Oppo A58x 5G में 6.56 इंच HD+ डिस्प्ले है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है

Oppo फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 700 SoC दिया गया है, जिसके साथ Mali-G57 MC2 GPU है।

यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है।

कीमत की बात की जाए तो Oppo A58x 5G के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,200 यानी कि 14,500 रुपये है।

Oppo का यह फोन Breeze Purple, Starry Sky Black और Tranquility Blue कलर में उपलब्ध है। चीन में इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।