Oscars 2023 में हुई एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर की एंट्री

RRR's song Nacho Nacho shortlisted for Oscars 2023: बाहुबली निर्देशक एसएस राजामौली की पिछली रिलीज फिल्म आरआरआर को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है।

इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर गाने नाचो-नाचो को ऑस्कर 2023 में बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्टेड कर लिया गया है।

कुल 81 नामांकनों में से फाइनल किए गए 15 गानों में निर्देशक एसएस राजमौली की फिल्म आरआरआर के इस गाने को चुना गया है।

जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) स्टारर फिल्म आरआरआर के गाने नाटो-नाटो उर्फ नाचो-नाचो को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में चुना गया है।

दिलचस्प बात ये है कि इसका मुकाबला अब ऑस्कर 2023 में अवतार- द वे ऑफ वॉटर के 'नथिंग इज लॉस्ट',

ब्लैक पैंथर: वाकंडा फॉरएवर के 'लिफ्ट मी अप' और टॉप गन: मैवरिक के 'होली माय हैंड' जैसे गानों समेत 15 विदेशी गानों से होगा