आजकल हर कोई चाहता है कि वह इतना अमीर हो जाएग कि कभी पैसों की कमी न हो।
ज्योतिषशास्त्र के जानकारों के अनुसार पैसों की कमी के पीछे कई कारण हो सकते हैं।
वास्तुशास्त्र और अन्य ग्रंथों में पैसों की कमी दूर करने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपना कर आम इंसान अपने जीवन की आर्थिक तंगी को दूर सकता है।
रावण संहिता में दिया गया कुबेर का मंत्र जाप कर आप कुबेर को प्रसन्न कर सकते हैं स मंत्र का नियमित जाप करने से धन की कभी कमी नहीं होती।
उपाय - 1
कुबेर का मंत्र - ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवाणाय, धन धन्याधिपतये। धन धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा।।
माना जाता है कि घर में वास्तु दोष करने में हनुमान जी पंचमुखी मूर्ति बहुत काम करती है। पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर के घर के दक्षिण पश्चिम दिशा में लगाने पैसों की कमी नहीं होती।
उपाय - 2
घर के किसी कोने में नमक रखें। सुबह किसी को बिना बताए इस उठा लेना चाहिए। धन के लिए घर में नमक को काफी शुभ माना जाता है। कांच के जार में नमक भरकर रखते समय इसमें एक लौंग डाल देना चाहिए। इससे वास्तुदोष नहीं होता।