Cloud Banner

2022 में पानी पूरी का बिजनेस कैसे शुरू करें

Cloud Banner

अगर आपके पास बजट की कमी है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

Cloud Banner

आप इस प्रकार शुरू कर सकते हैं :- – ठेलागाड़ी पर पानी पूरी का बिज़नेस – पानी पूरी होलसेलर बनकर – पानी पूरी का दुकान खोलकर – बॉक्स में डालकर

Cloud Banner

आमतौर पर 1 किलोग्राम आटा / सूजी या मैदा से लगभग 105 से 115 तक आसानी से पूरी तैयार हो सकती है।

Cloud Banner

तो इस हिसाब से अगर प्रतिदिन 5000 गोलगप्पे का उत्पादन करना हो तो आपको 45 से 50 किलो सूजी या आटें की आवश्यकता होगी।

Cloud Banner

पानी पूरी तैयार करने की सभी सामग्री आपको आपके नजदीकी किराने की दुकान या होलसेल की दुकान में आसानी से मिल जाएगी।

Cloud Banner

साथ ही पानीपूरी तैयार करने के लिए जिस ऑटोमेटिक मशीन की आवश्यकता होती है। जिसे ₹40,000 से ₹50,000 रुपये तक आसानी से खरीदी जा सकते हैं ।

Cloud Banner

इस व्यापार में अगर आप दिन के 6 घण्टे से 8 घण्टे भी काम करेंगे तो आपको प्रतिदिन ₹6000 से ₹8000 तक कमाई आसानी से हो सकती है।