अगर आपके पास बजट की कमी है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
आप इस प्रकार शुरू कर सकते हैं :- – ठेलागाड़ी पर पानी पूरी का बिज़नेस – पानी पूरी होलसेलर बनकर – पानी पूरी का दुकान खोलकर – बॉक्स में डालकर
तो इस हिसाब से अगर प्रतिदिन 5000 गोलगप्पे का उत्पादन करना हो तो आपको 45 से 50 किलो सूजी या आटें की आवश्यकता होगी।
साथ ही पानीपूरी तैयार करने के लिए जिस ऑटोमेटिक मशीन की आवश्यकता होती है। जिसे ₹40,000 से ₹50,000 रुपये तक आसानी से खरीदी जा सकते हैं ।
इस व्यापार में अगर आप दिन के 6 घण्टे से 8 घण्टे भी काम करेंगे तो आपको प्रतिदिन ₹6000 से ₹8000 तक कमाई आसानी से हो सकती है।