इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है अभिनेता और फिल्म मेकर अरबाज खान का. मलाइका को तलाक देने के बाद अरबाज खान फिलहाल गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के साथ रिलेशन में और कहा तो यहां तक जाता है कि ये कपल एक साथ ही रहते हैं.
अभिनेता अर्जुन रामपाल भले ही 2019 में अपनी पहली पत्नी मेहर जेसिया से अब अलग हो चुके हैं लेकिन इससे पहले ही वो गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के साथ रिलेशन में चले गए थे.
पटौदी नवाब और अभिनेता सैफ अली खान की लाइफ बेहद लैविश रही है सैफ अमृता के तलाक के बाद एक्टर ने करीना के साथ लिव इन में रहने के बाद ही शादी रचाई थी.