पत्नियों को छोड़ गर्लफ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगे ये हीरो

Cloud Banner

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है अभिनेता और फिल्म मेकर अरबाज खान  का. मलाइका को तलाक देने के बाद अरबाज खान फिलहाल गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के साथ रिलेशन में और कहा तो यहां तक जाता है कि ये कपल एक साथ ही रहते हैं.

Cloud Banner

अभिनेता अर्जुन रामपाल भले ही 2019 में अपनी पहली पत्नी मेहर जेसिया से अब अलग हो चुके हैं लेकिन इससे पहले ही वो गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के साथ रिलेशन में चले गए थे.

Cloud Banner

फरहान अख्तर ने कुछ ही समय पहले एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर के साथ शादी की है. फरहान अख्तर इससे पहले अधूना के साथ शादी कर चुके थे और दोनों का तलाक हो गया था.

Cloud Banner

पटौदी नवाब और अभिनेता सैफ अली खान की लाइफ बेहद लैविश रही है सैफ अमृता के तलाक के बाद एक्टर ने करीना के साथ लिव इन में रहने के बाद ही शादी रचाई थी.

Cloud Banner

पहली पत्नी रीना दत्ता को तलाक देने के बाद आमिर खान किरण राव के प्यार में इस कदर गिरफ्त हो गए थे कि दोनों ने एख दूसरे के साथ लिव इन में भी रहने लगे थे.

Cloud Banner

इसके बाद दोनों ने शादी रचाई और बेटे आजाद का जन्म हुआ