जाने फिजिक्स वाले अलख पांडे सर के बारे में
Alakh Pandey मूल रूप से प्रयागराज (तत्कालीन इलाहबाद ) के रहने वाले हैं।
उनके परिवार में उनके माता पिता ( पिता सतीश पांडेय और माता रजत पांडेय ) और एक बहन – अदिति हैं।
कुछ समय बाद Alakh Pandey ने एक कोचिंग में 3 हजार रुपये महीने में पढ़ाना शुरू कर दिया था।
Alakh Pandey ने अपनी इंजिनीरिंग के कोर्स को पूरा नहीं किया और तीसरे वर्ष में ही अपनी पढ़ाई छोड़ वापस प्रयागराज आकर कोचिंग में फिजिक्स पढ़ाने लग गए।