Porsche ने भारत में पेश किए नए 911 और 718 मॉडल्स

नई 911 Carrera T में ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, 3.0-लीटर, छह-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 380bhp और 450Nm का टार्क पैदा करता है।

पोर्श (Porsche) ने नई 911 Carrera T और 718 Caymen और Boxter के Style Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है।

नई 911 कैरेरा टी में ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, 3.0-लीटर, छह-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 380bhp और 450Nm का टार्क पैदा करता है।

वहीं, स्टाइल एडिशन 718 मॉडल 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 295bhp की मैक्सिमम पावर और 380Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Porsche 911 Carrera T की एक्स-शोरूम कीमत 1.80 करोड़ रुपये है,

जबकि 718 Caymen और 718 Boxter के स्टाइल एडिशन्स को क्रमशः 1.44 करोड़ रुपये और 1.48 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में पेश किया गया है।