Porsche ने भारत में पेश किए नए 911 और 718 मॉडल्स
नई 911 Carrera T में ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, 3.0-लीटर, छह-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 380bhp और 450Nm का टार्क पैदा करता है।
पोर्श (Porsche) ने नई 911 Carrera T और 718 Caymen और Boxter के Style Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है।
नई 911 कैरेरा टी में ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, 3.0-लीटर, छह-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 380bhp और 450Nm का टार्क पैदा करता है।
click here for video
वहीं, स्टाइल एडिशन 718 मॉडल 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 295bhp की मैक्सिमम पावर और 380Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
Porsche 911 Carrera T की एक्स-शोरूम कीमत 1.80 करोड़ रुपये है,
जाने निवेश करने के 10 फायदे
जबकि 718 Caymen और 718 Boxter के स्टाइल एडिशन्स को क्रमशः 1.44 करोड़ रुपये और 1.48 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में पेश किया गया है।
हमारे वेबसाइट पे पधारे
More
Stories
इसमें नुक्सान और फायदा कैसा ये इश्क़ है कारोबार नहीं mad lover Shayri
इश्क़ अगर ख़ाक ना कर दे , तो ख़ाक इश्क़ है। Best Love Shayri for lovers
जाने दिशा पाटनी के बारे में , AGE , NET WORTH , BIRTHDAY , CAREER
Samantha Net Worth: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं