तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा, मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..
किसी की राह में आँखें बिछा कर कुछ नहीं मिलता, ये दुनिया बेवफा है दिल लगाकर कुछ नहीं मिलता, कोई भी लौट कर फिर आता नहीं आँसू बहाने से, किसी की याद में दिल को रुलाकर कुछ नहीं मिलता।
दिल्लगी थी उसे हम से मोहब्बत कब थी, महफिले गैर से उस को फुरसत कब थी, कहते तो हम मोहब्बत में फ़ना हो जाते, उसके वादों में पर वो हकीकत कहाँ थी।